कोरोना पॉजीटिव जमातियों को सीएचसी ने लेने से किया मना, सरसौल सीएचसी प्रभारी ने हाथ खड़े किए

कानपुर में हैलट अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती तब्लीगी जमात के छह कोरोना पॉजीटिव रोगियों को सीएचसी सरसौल ने लेने से मना कर दिया है। हैलट से इन्हें सीएचसी सरसौल शिफ्ट करने की योजना थी। हैलट प्रबंधन ने आला अधिकारियों से शिफ्टिंग के बारे में बात की थी।


सीएचसी प्रभारी ने हाथ खड़े कर दिए। इसके अलावा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आरती लालचंदानी पहले ही कह चुकी हैं कि सिर्फ गंभीर रोगियों को ही हैलट में रखेंगे। हैलट में भर्ती जमातियों के हंगामा करने की आए दिन शिकायत होती रही है।

इनके भर्ती किए जाने के वक्त भी प्राचार्य ने आरोप लगाया था कि जमाती हर जगह थूकते हैं और रेलिंग पर थूक लगा देतेे हैं। इसके अलावा इनके दवा न खाने, एक साथ नमाज पढ़ने की शिकायत भी की गई थी। इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। इसके साथ ही जमातियों के तोड़फोड़ करने की भी अफवाह उड़ी।

इससे बाद हैलट के अधिकारियों ने इंकार कर दिया। जमातियों के खिलाफ शिकायतों के आधार पर सीएचसी शिफ्ट करने की योजना थी लेकिन सीएचसी प्रभारी डॉ. सीएल वर्मा ने जमातियों को शिफ्ट न किए जाने के संबंध में लिखापढ़ी कर दी। सीएचसी में पहले से सात जमाती भर्ती हैं।