फिरोजाबाद में कोरोना का एक और मरीज, अब तक 10 संक्रमित, तीन इलाके पूरी तरह से सील

फिरोजाबाद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को जमातियों के संपर्क में आने वाला एक युवक और संक्रमित मिला। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। ऐसे में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद तीन इलाकों को हॉटस्पॉट मानते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है।


रसूलपुर थाना क्षेत्र के तीन इलाकों में लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिए हैं। देर शाम जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अब एक दिन छोड़कर सुबह सात बजे से नौ बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। 

जमातियों के संपर्क में आया था युवक

सुहागनगरी में जमातियों के संपर्क में आने वाले एक और युवक में बुधवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। युवक की रिपोर्ट आते ही उसे इमामबाड़ा स्थित मुसाफिर खाना क्वारंटीन स्थल से एफएच मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया।